मदन दिलावर की याचिका पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन! रंधावा को नोटिस जारी कर मांगा जवाब… पीएम मोदी पर की थी ये टिप्पणी

Rajasthan Politics: हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने के मामले में राज्य सरकार और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

मदन दिलावर की याचिका में ये कहा गया

न्यायाधीश नरेंद्र सिंह ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आपराधिक याचिका पर यह आदेश दिया। अधिवक्ता डॉ. महेश शर्मा ने अदालत को बताया कि 13 मार्च 2023 को जयपुर में अडानी समूह के संबंध में कांग्रेस का प्रदर्शन था, जिसमें सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अडानी को हटाने से कुछ नहीं होगा, मोदी को खत्म करो। यदि वह खत्म होगा तो ही देश बचेगा और यदि मोदी रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा।

रंधावा पर ये है आरोप

इतना ही नहीं, रंधावा ने भीड़ को प्रधानमंत्री मोदी की हत्या के लिए उकसाया। याचिकाकर्ता ने कोटा स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-6 न्यायालय में परिवाद पेश किया, जिस पर 15 मई को कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया गया। थानाधिकारी और रंधावा ने इस आदेश के खिलाफ एडीजे क्रम 5 अदालत में रिवीजन पेश की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर 27 अक्टूबर 2023 को निचली अदालत का आदेश रद्द कर दिया।

इस आदेश को चुनौती देते हुए कहा गया कि थाना अधिकारी को निचली अदालत के आदेश की पालना कर जांच रिपोर्ट देनी थी, लेकिन उन्होंने बिना अधिकार अपील की। इसके अलावा निचली अदालत का आदेश एक अंतरिम आदेश था, जिसके खिलाफ रिवीजन के बजाय हाईकोर्ट में याचिका पेश होनी चाहिए थी। इस आधार पर हाईकोर्ट से एडीजे कोर्ट के आदेश को रद्द करने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में जल्द हो सकती है बिजली सस्ती, सुबह-सुबह आई ये बड़ी खुशखबरी

Leave a Comment