RPSC : 733 पदों के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भरे फॉर्म , पढ़ें पूरी खबर

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2024 के लिए आवेदन जारी हैं। अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी फॉर्म भर चुके हैं। अभी अंतिम आवेदन तिथि में करीब 12 दिन बाकी हैं। इस लिहाज से आवेदनों की संख्या 7 लाख अथवा उससे ज्यादा पहुंच सकती है।

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के आवेदन 19 सितंबर से भरने शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस भी जारी कर चुका है।

पेपर सैटिंग का काम शुरू

आयोग 1949 से लेकर 2023 तक कई आरएएस परीक्षाएं करा चुका है। आयोग ने सदैव आरएएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई है। इसके चलते पेपर सैटिंग का काम शुरू हो गया है। नवंबर-दिसंबर तक कामकाज खत्म कर प्रिंटिंग और अन्य कार्य होंगे।

पिछली आरएएस परीक्षाओं में आवेदन

2012: 1 लाख 74 हजार
2013: 2 लाख 65 हजार
2016: 4 लाख 15 हजार
2018: 4 लाख 98 हजार
2021: 5 लाख 97 हजार
2023: 6 लाख 97 हजार 51

Leave a Comment