जोधपुर.
महामंदिर थाना पुलिस व रसद विभाग ने शुक्रवार को पावटा सी रोड पर इमरतिया बेरा स्थित एक मकान में दबिश देकर गैस की अवैध रिफिलिंग पकड़ी। 106 सिलेण्डर व दो मशीन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि इमरतिया बेरा में एक मकान के पीछे बने कमरे में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरुपयोग की सूचना मिली। तस्दीक के बाद रसद विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। तत्पश्चात संयुक्त रूप से मकान में दबिश दी गई। मकान के पीछे कमरे के पास गैस के सिलेण्डरों से भरी टैक्सी नजर आई। उसमें से घरेलू गैस के 12 सिलेण्डर, 82 कॉमर्शियल सिलेण्डर, छोटे वाले 12 गैस सिलेण्डर, रिफिलिंग में काम आने वाली दो मशीन, गैस तोलने वाली वेविंग मशीन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फलोदी जिले में जाम्बाथानान्तर्गत मोटाई गांव में राइकों की ढाणी निवासी मालूराम को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एएसआइ बाबूलाल, हेड कांस्टेबल जयकिशन, कांस्टेबल रघुनाथ, जसवंत, प्रकाश, सुरेन्द्र आदि शामिल थे।
घरेलू सिलेण्डर से कॉमर्शियल में गैस भरकर बेचता
पुलिस का कहना है कि आरोपी मालूराम गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वाला हॉकर है। उसने मकान किराए पर ले रखा है। घरेलू गैस सप्लाई से पहले वह मकान में लाता है। फिर रिफिल पाइप की मदद से घरेलू सिलेण्डरों में से गैस निकालकर कॉमर्शियल सिलेण्डर में