दूसरे दिन 9737 परीक्षार्थियों ने दी सीईटी परीक्षा, दोनों पारियों में 1129 अनुपस्थित

पुलिसकर्मी तथा अधिकारी रख रहे नजर

cet exam : बारां. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन जिले के 21 परीक्षा केन्द्रों पर 9 हजार 737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दोनो पारियों में 1129 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के जिला समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा ने बताया कि जिले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तीन दिनो ंमें छह पारियों में 21 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। प्रथम दिन दोनों पारियों में 10866 को परीक्षा देनी थी। कुल 9113 ने परीक्षा दी, 1763 अनुपस्थित रहे।

10 वर्ष का कारावास की सजा, दस हजार का जुर्माना लगाया – Patrika | CMS https://t.co/o7MxkOdxFa

— mukeshGAUR (@mukeshgaur555) October 24, 2024

सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को भी 10866 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। लेकिन इसमें 1129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें प्रथम पारी में 4774 तथा दूसरी पारी में 4963 परीक्षार्थी में उपस्थित रहे। जिले के 21 परीक्षा केन्द्रों में 14 केन्द्र जिला मुख्यालय पर तथा 7 परीक्षा केन्द्र अन्ता में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हंै। जिले के 21 केन्द्रों पर आयोजित तीन दिवसीय सीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि परीक्षा करवाने के लिए पुलिस विभाग ने 154 पुलिसकर्मी तथा अधिकारियों की तैनातगी की हुई है। इसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 2 सीआई, एक एसआई तथा 4 एएसआई समेत 106 कॉन्स्टेबल, हैड कॉन्सटेबल एवं 26 महिला पुलिसकर्मी के साथ ही 10 आरएससी के जवान लगाए हैं। 4 सर्तकता दल भी सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्रों पर सतत नजर रख रहे र्हैं। जिले में दो दिनों में सम्पन्न परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

Leave a Comment