स्वर्णनगरी का सौन्दर्यीकरण: दीपों के पर्व से पहले शहर में नई चमक

झिलमिलाते दीपों के पर्व दिवाली से पहले एक तरफ लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, दूसरी ओर स्वर्णनगरी के सौन्दर्यीकरण कार्यों की कवायद शुरू हो गई है। त्योहार समीप होने व पर्यटन सीजन से पूर्व यह सुखद स्थिति बनी है। शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों के सौन्दर्यकरण और विकास की कड़ी में इसी महीने के शुरुआती दिनों में जैसलमेरी शैली में कलात्मक डिवाइडर निर्माण का जो कार्य शुरू किया गया था, वह गड़ीसर चौराहा से एसबीआई चौराहा तक तेजी से पूरा किया जा रहा है। नगरपरिषद की ओर से शहर भर में मुख्य मार्गों पर लगभग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से जैसलमेर शैली में कलात्मक डिवाइडर का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे शहर के मुख्य मार्गों की सुंदरता में बढ़ोतरी होने के साथ सुरक्षित यातायात भी तय किया जा सकेगा। गौरतलब है कि पिछले वर्षों के दौरान शहर के मुख्य मार्गों के डिवाइडर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गए थे और कई जगहों पर उनका स्तर सडक़ के बराबर या कहीं-कहीं तो सडक़ से नीचे तक हो गया था।

चौराहे का भी होगा विकास

नगरपरिषद की तरफ से करीब 4.90 करोड़ रुपए की लागत से एयरफोर्स चौराहे का सौन्दर्यकरण व विकास करवाया जाएगा। एयरफोर्स चौराहे में साउण्ड सिस्टम, पार्क, लाइटिंग सहित आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगेगा। जिसमें जैसलमेर का इतिहास, पर्यटक स्थलों, लोक संस्कृति, लोक जीवन आदि की जानकारी प्रसारित की जाएगी। उक्त चौराहे के तीनों ओर पार्क विकसित किए जाएंगे, वहीं इसके पास चल रहे नाले का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। मौजूदा समय में चौराहा के पास गांधी पार्क का कार्य भी करवाया जा रहा है। जिसके लिए ढांचा खड़ा किया जा रहा है। दूसरी ओर चौराहा पर ही स्थिति पशुपालन विभाग के आगे की तरफ नगरपरिषद की खाली जमीन पर गांधीवादी पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। अब यहां प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शहर में विभिन्न पार्कों आदि का भी काम चल रहा है। इसके अंतर्गत जयनारायण व्यास कॉलोनी में करीब 3 करोड़ की लागत से पार्क व मैरिज हॉल का कार्य नगरपरिषद की तरफ से करवाया जा रहा है। जिसके निर्माण से आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही शहरवासियों को कार्यक्रम आयोजन में सुविधा मिल सकेगी।

गोपा चौक में रखवाए स्मार्ट टॉयलेट

-सोनार दुर्ग से लगते ऐतिहासिक गोपा चौक में दो जगहों पर सार्वजनिक मूत्रालयों के स्थान पर मॉर्डन टॉयलेट्स रखवा दिए गए हैं।

-उनके उपयोग के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है और बिजली कनेक्शन के लिए कवायद की गई है।
-नगरपरिषद ने गोपा चौक में दुर्ग के ठीक बाहर बाएं भाग में बने चुग्गाघर को हटवाकर किले के प्राचीन स्वरूप को बहाल करने का निर्णय भी किया हुआ है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।

-ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल के बाहर से टैक्सी स्टेंड को भी हटा कर अन्यत्र स्थापित करने की कवायद गोपा चौक विस्तारीकरण की दिशा में आगामी दिनों में होगी।

गोपा चौक से पहले ही केबिनों को नगरपरिषद ने हटवा कर पत्थर के सोफे लगा दिए हैं और हाई मास्ट लाइट का पोल भी खड़ा कर दिया है।

…. ताकि खुश होकर जाए मेहमान

जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन नगरी है, यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। यहां आकर देशी-विदेशी मेहमान खुश होकर जाएं, ऐसा वाातावरण तैयार किया जा रहा है। शहर के मुख्य चौराहे जो कई वर्ष पहले बनाए गए थे, वे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनके पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। यहां डिवाइडर आदि निर्माण कार्य सौन्दर्यीकरण में बढ़ोतरी करेंगे। इससे आमजन को जहां राहत मिलेगी वहीं पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।

हरिवल्लभ कल्ला, सभापति, नगरपरिषद, जैसलमेर

Leave a Comment