Residents strike: सरकारी अस्पतालों में जल्द पूर्ण हड़ताल!, जार्ड बोला-चिकित्सा मंत्री इसे निवेदन समझें या चेतावनी… वीडियो में देखें लाचार मरीजों का हाल

जयपुर। राजधानी जयपुर में सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट्स की हड़ताल जारी है। चिकित्सा मंत्री के साथ रेजिडेंट्स की वार्ता हुई है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। ऐसे में आज भी इमरजेंसी को छोड़ बाकी सारे काम रेजिडेंट्स ने छोड़ रखे हैं। इधर, मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। एसएमएस अस्पताल में दो हजार से ज्यादा आॅपरेशन टाले जा चुके है। इसके अलावा ओपीडी में मरीजों को सीनियर डॉक्टर सही से संभाल नहीं पा रहे हैं। जेके लोन, जनाना, गणगौरी, जयपुरिया, कांवटिया व अन्य अस्प्तालों में हालात बिगड़े हुए है। सभी अस्पतालों में सोनोग्राफी, एक्स रे व अन्य जांचे अटकी हुई है।

इधर, रेजिडेंट्स ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि दो दिन में उनकी मांगों को पूरा किया जाएं। अब इसे सरकार उनका निवेदन समझे या उनकी तरफ से चेतावनी। 20 अक्टूबर से कंपलीट शटडाउन कर देंगे। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि रेजिडेंट्स के साथ 8 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि सभी मांगों पर आज फिर से बैठक की जाएगी। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार का निर्णय स्थगित करने का आश्वासन दिया है। रेजिडेंट्स की मांगों को लेकर अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। जार्ड अध्यक्ष डॉ मनोहर सियोल ने कहा कि हमारी चिकित्सा मंत्री के साथ वार्ता हुई है। हमारी सभी मांगें पूरी कर दीजिए। अगर ऐसा नहीं होता है कि तो रेजिडेंट्स 20 अक्टूबर से कंपलीट स्ट्राइक कर देंगे।

Leave a Comment