मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बोले… ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित, नहीं हो सकती छेड़छाड़

दौसा. प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने दौसा आकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। पत्रकारों के सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि ईवीएम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहेंगे, प्रजातंत्र का एक हिस्सा है। यह कोई पहला चुनाव नहीं है जो ईवीएम से हो रहा है। ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर कोई विवाद ही नहीं है, क्योंकि प्रोटोकॉल और सुरक्षा लेयर बहुत बेहतर है।

Leave a Comment