अधूरे दस्तावेज अब तक नहीं हुए पूरे तो आगे कैसे बढ़े जांच

नागौर. पुराना अस्पताल स्थित एमसीएच ङ्क्षवग के लिए हुए सिविल व रिपेयरिंग कार्य की जांच अटक गई है। सात दिन में रिपोर्ट देनी थी जो अब तक शुरू नहीं हो पाई है। मामला अधूरे दस्तावेज पर अटका था। सोमवार को इसे लेकर बैठक होने की संभावना जताई जा रही है।गौरतलब है कि बीस जुलाई को जेएलएन अस्पताल से एमसीएच विंग यहां शिफ्ट हुई थी। बिजली-पानी सहित अन्य खामियों को लेकर चिकित्सक ही नहीं मरीज-परिजन तक परेशान रहे हैं। एनसीयू वार्ड में तकनीकी रूप से कमजोर बिजली फिटिंग के चलते कई उपकरण तक जल चुके हैं अन्य खामियां थी जो अलग। ऐसे में यहां हुए सिविल व रिपेयङ्क्षरग कार्य की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया, सात दिन में जिसे रिपोर्ट कलक्टर को पेश करना था।

सूत्र बताते हैं कि कमेटी में जिला परिषद के लेखाकार दिनेश कटानिया को अध्यक्ष बनाया है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता (सिविल) डालाराम धुंधवाल समेत छह जनों की इस कमेटी की हफ्तेभर पहले हुई शुरुआत में ही दस्तावेज अपूर्ण बताते हुए जांच का काम शुरू ही नहीं हो पाया। कुछ दिन पहले तक पीएमओ रहीं सुनीता आर्य ने पूर्व में भी कलक्टर समेत अन्य को पत्र भेजकर यहां के कार्य को गुणवत्तापूर्ण नहीं बताकर इसकी जांच के लिए कमेटी के गठन की मांग की थी। बताया जाता है कि फिलहाल जांच का काम शुरू ही नहीं हो पाया। कमेटी के सदस्य कह रहे हैं कि उन्हें पूरे दस्तावेज (मेजरमेंट बुक) नहीं मिल पाए, ऐसे में जांच कैसे हो पाएगी।

सूत्रों का कहना है कि पानी-बिजली सहित अन्य कार्य को दुरुस्त करने का काम हालांकि चल रहा है पर जिन काम को लेकर सवाल उठ रहे थे, वो ज्यों के त्यों पड़े हैं। संबंधित ठेकेदार को नोटिस तक मिले पर काम को लेकर खामियों पर ध्यान ही नहीं दिया।

बैठक कर पत्रावलियों का अवलोकन किया। इस दौरान जेएलएन अस्पताल के एकाउंटेंट से रिकॉर्ड मंगवाया। आठ सिविल व एक बिजली काम का रिकॉर्ड मांगा गया था। उसके दस्तावेज अब तक पूरे नहीं होने की बात कही जा रही है। इसके बाद ही भौतिक जांच करने की बात कही जा रही है। सोमवार को संभवतया होने वाली बैठक में जांच की दिशा तय हो सकती है।

इनका कहना

अभी तक तो दस्तावेज पूरे मिलने की जानकारी नहीं हुई। फिजिकल जांच के लिए इनकी आवश्यकता है।

-दिनेश कटानिया, अध्यक्ष जांच कमेटी।

…………………..

दस्तावेज संबंधी जानकारी पता कर एक-दो िदन में बताते हैं।

-चम्पालाल जीनगर, एडीएम नागौर

दिनदहाड़े 25 मिनट में लाखों का माल चुरा ले गए

-दीप कॉलोनी में हुई वारदात

नागौर. दिनदहाड़े दो चोर मकान का ताला तोड़कर मात्र 25 मिनट में लाखों के जेवरात चुरा ले गए। इसी मकान में करीब दो साल पहले भी लाखों का माल चोरी हुआ था। उस वारदात में तीन आरोपी पकड़े गए पर माल आधा भी वापस नहीं आया।

पुलिस के अनुसार वारदात दीप कॉलोनी निवासी रामकुंवार साद के यहां हुई। मंगलवार को रामकुंवार अपनी किराना की दुकान के लिए सुबह दस बजे घर से निकल गया। इन दिनों वह घर में अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी शारदा व बेटा हर्ष जोधपुर रह रहे थे। रामकुंवार किराना के साथ सब्जी का काम भी करता है। मंगलवार सुबह दस बजे वो वैन से सब्जी लेकर दुकान गया। कुछ समय बाद लौटा तो घर के दरवाजे खुले मिले। उसने अंदर जाकर देखा तो चोरों ने पूरा सामान बिखेर कर तोडफ़ोड़ कर रखी थी। घर में रखा करीब चार तोला सोना, ढाई सौ ग्राम चांदी, नब्बे हजार रुपए नकद व मोबाइल गायब मिला। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर नजर आ रहे थे। एक गेट पर ही खड़ा था, जबकि दूसरा अंदर गया। चोरों ने दो गेट तोड़ दिए और भीतर रखा फर्नीचर व अन्य सामान तहस-नहस कर दिया।

करीब दो साल पहले भी हुई थी चोरी

पीडि़त रामकुंवार ने बताया कि 12 अक्टूबर 2022 को भी उसके यहां चोरी हुई थी। उस दौरान करीब 26 लाख का माल चोरी हुआ था। तीन चोर पकड़े गए पर माल आधा भी बरामद नहीं हुआ। उसने आशंका जताई कि यह करतूत भी पहली वाली वारदात में शामिल चोरों की हो सकती है। वारदात पूरी रैकी करके हुई, मैं अकेला रह रहा था, दुकान जाने-आने के बारे में जानकारी जुटाकर वारदात की गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Comment