Ajmer Crime-गृह प्रवेश समारोह में आई महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन

अजमेर(Ajmer News). शहर में चेन स्नेचर गिरोह बेखौफ हो चुके है। बुधवार शाम चेन स्नेचर गिरोह ने बी.के. कौल नगर अम्बे विहार में अपने रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश समारोह में आई महिला के गले पर झपट्टा मार डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन तोड़कर ले गए। गंज थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन स्नेचर गिरोह की तलाश में जुटी है।

जानकारी अनुसार पीसांगन निवासी आशा मेहता पत्नी नीलमचन्द मेहता अपने पुत्र अभिषेक मेहता के साथ अपनी बहन के यहां बी.के.कौलनगर अम्बे विहार में नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आई थी। बुधवार रात आशा मेहता कुछेक महिला रिश्तेदारों के साथ होटल से पैदल अम्बे विहार जा रही थी। गली में मकान से चंद कदमों की दूरी पर बाइक पर आए दो युवक अचानक आशा मेहता के पास पहुंचे। बाइक सवार एक युवक ने आशा मेहता के गले पर झपट्टा मारकर डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन तोड़कर तेजगति में गली से बाहर की तरफ निकल गई। पीडि़ता आशा मेहता के शोर मचाने पर आसपास के लोग व मेहमान जुट गए। वो वारदात को समझते उससे पहले लुटेरे फरार हो गए। सूचना मिलने पर गंज थानाप्रभारी महावीर सिंह राठौड़, फॉयसागर चौकीप्रभारी हरभान सिंह घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पीडि़ता के बताए हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

सीसीटीवी में नजर आए लुटेरे

चेन स्नेचिंग की वारदात में बाइक सवार लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। गौरतलब है बीते 15 दिन से शहर में चेन स्नेचिंग व लूट की लगातार वारदातें पेश आ रही है।

Leave a Comment