मौसम की मार से बगरू बेहाल, एक माह में 13 हजार रोगी बढ़े

जयपुर. मानसून का दौर थमने के साथ ही मौसमी बीमारियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बगरू सीएचसी सहित अन्य निजी अस्पतालों की ओपीडी में रोगियों की भरमार है। अभी मौसम की मार से घर-घर में मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को सबसे अधिक रोगियों की भीड़ उमड़ी। जहां मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले माह की तुलना में सितंबर माह में करीब 13 हजार से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे हैं।
पिछले माह में जहां ओपीडी साढ़े सोलह हजार रही वहीं यह बढ़कर सितंबर में 29 हजार से अधिक पहुंच गई है। कस्बे की पुरानी व नई सीएचसी में रोगियों को चिकित्सीय परामर्श, पर्ची बनवाने व दवा वितरण केंद्र की कतार में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अभी खांसी, जुकाम, बुखार, डेंगू व मलेरिया के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। कई मरीज पीलिया से ग्रस्त पाए जा रहे हैं। कई रोगियों में उल्टी-दस्त की शिकायत मिल रही है।
सीएचसी को चिकित्साकर्मियों का इंतजार
बगरू राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्तमान में दंत चिकित्सक सहित 11 चिकित्सकों का स्टाफ है जबकि चार चिकित्सक सहित 12 नर्सिंग स्टाफ के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये लक्षण दिखने पर रहें सावधान
भूख कम लगना, थकावट महसूस होना, लगातार बुखार आना, वजन घटना, आंख, नाखून व त्वचा का पीला होना, उल्टी आना, पेशाब का रंग पीला होना, त्वचा पर खुजली होना आदि लक्षण मिलने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह जरूरी है। वहीं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मच्छर जनित रोगों को लेकर सावधानी बरती जाए।
इनका कहना है…….

मौसमी बीमारियों के चलते रोगी अधिक आ रहे हैं। अधिक बारिश होने से जगह-जगह मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में बचाव जरूरी है। गंदे पानी को अधिक समय तक एक जगह एकत्र होने से डेंगू की संभावना रहती है। ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी द्वारा फोगिंग करवाई जा रही है वहीं बगरू नगर पालिका भी फोगिंग करा रही है। स्टाफ की कमी से समस्या बढ़ रही है।
– डॉ.एच.एन.बाज्या, चिकित्सा प्रभारी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगरू

Leave a Comment