लगातार दूसरे दिन बंद रहे केकड़ी के बाजार

केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार को शहर के बाजार लगातार दूसरे दिन भी बंद रहे। बार एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए बंद को शहरवासियों को समर्थन मिला।

प्रदर्शन जारी रहेगा

बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने बताया कि सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को बार एसोसिएशन की ओर से घण्टाघर पर सदद्बुदिध यज्ञ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन को दो दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया हैं। वहीं कलक्ट्रेट के सामने जिला बचाओ समिति का धरना चौथे दिन भी जारी रहा।

जनता को राहत प्रदान की जाए

संयोजक रामवतार सिखवाल का ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि इस मुद्दे पर गतिरोध को समाप्त कर जनता को राहत प्रदान की जाए। चौथे दिन केकड़ी जिला बचाओ अभियान के संरक्षक भंवरलाल जाट, संयोजक सिखवाल, अध्यक्ष रणजीत सिंह केशावत, केकड़ी तहसील अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, कादेड़ा उप तहसील अध्यक्ष भागचंद जाट, रेगर समाज अध्यक्ष पूरणमल झारोटीया, ज्ञानदेव शर्मा, सज्जन सिंह राठौड़, द्वारका प्रसाद चंदेल, संदीप शर्मा आदि ने धरने में हिस्सा लिया।

राजनेताओं की चुप्पी चर्चा का विषय

प्रकरण में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की चुप्पी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां क्षेत्र के लोग जिले को बचाने की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है, वहीं दोनों ही पार्टियों के नेता इस संबंध में कुछ भी बोलने के कतरा रहे हैं।

Leave a Comment