Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास मंगलवार होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ेंगे। स्थानीय स्तर पर विधायक गणेश राज बंसल व भाजपा के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। ट्रोमा सेंटर की जगह पर क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू किया जा रहा है। यूनिट के निर्माण व उपकरणों पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रथम चरण में 15.62 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा। इस यूनिट में 70 बेड की बढ़ोतरी होगी। ग्राउंड लोर पर साधारण फेसिलिटी होगी। इस फ्लोर पर प्लास्टर रूम, सोनोग्राफी कक्ष, रेडियोलॉजी कक्ष, एलडीआर कक्ष, वेटिंग हॉल की सुविधा होगी। वहीं फर्स्ट फ्लोर पर तीस बेड का आइसोलेशन वार्ड व 12 आइसोलेशन कक्ष होंगे। द्वितीय फ्लोर पर बीस बेड का आईसीयू व बीस बेड के एचडीयू की सुविधा होगी। वहीं तीसरे फ्लोर पर दो ऑपरेशन थियेटर होंगे। यह भवन जी प्लस थ्री होगा और इसमें तीन लिफ्ट की सुविधा होगी। दो लिफ्ट रोगी व परिजनों के लिए होगी व एक लिफ्ट स्टाफ के लिए रिजर्व रहेगी। इस यूनिट का निर्माण होने से जिला अस्पताल में 70 बेड की बढ़ोतरी होगी।
कुल 45 करोड़ रुपए होंगे खर्च
टाउन के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट पर कुल 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें तीस करोड़ रुपए की लागत से उपकरण व आधुनिक जांच मशीन खरीदी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजमेस ने हनुमानगढ़ में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण करने के लिए 45 करोड़ की स्वीकृति सितंबर 2023 में जारी की थी।
यह भी पढ़ें : Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना
मेडिकल कॉलेज से रहेगा अटेच
जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होने से मेडिकल कॉलेज इससे अटैच रहेगा। मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट टाउन के जिला अस्पताल में आकर प्रेक्टिस करेंगे। इससे रोगियों की देखभाल बेहतर होगी और आधुनिक तकनीक से इलाज भी हो सकेगा। वहीं टाउन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। इस यूनिट का निर्माण आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत सरकार की ओर से किया जाना है। इसका संचालन जिला अस्पताल स्टॉफ की ओर से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान रोडवेज का आदेश, अनुबंधित ढाबों पर ही रोकें बस, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना