क्लीन जयपुर-ग्रीन जयपुर पर फोकस…खाली भूखंडों से हटेगा कचरा, ग्रीन प्वॉइंट किए जाएंगे विकसित

जयपुर। राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर सोमवार को नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारी राजधानी की सडक़ों पर निकले। करीब चार घंटे तक समिट के तय रूट का दौरा किया। खाली भूखंडों में पड़े कचरे को हटाने और ग्रीन प्वॉइंट विकसित करने के निर्देश यात्रा के दौरान जेडीए और निगम के अधिकारियों को दिए गए।
स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव और नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने दोपहर 3:30 बजे जेईसीसी, सीतापुरा से दौरा शुरू किया। परकोटा में व्यवस्थाएं देखते हुए टीम आमेर तक पहुंची। सभी अधिकारी एक बस में सवार रहे और जगह-जगह उतरकर दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जेडीसी आनन्दी, ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़, जेडीए सचिव निशांत जैन, आवासन मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा, रीको आयुक्त आकाश तोमर, जेडीए वन संरक्षक मोनाली सेन सहित अन्य अधिकारी दौरे में साथ रहे।

ये काम होंगे जल्द पूरे
-रीको क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सडक़ों को जल्द दुरस्त किया जाए
-टोंक रोड पर इंडिया गेट के पास कॉर्नर भूखण्ड की साफ-सफाई होगी
-इंडिया गेट के आस पास के अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाएंगे
-हल्दीघाटी गेट स्थित आइलैंड को जेडीए की उद्यानिकी शाखा विकसित करेगी
-आश्रम मार्ग पर खाली भूखण्ड की साफ-सफाई करें।

दिवाली बाद आएगी काम में गति
-एक माह भीतर जेडीए की उद्यानिकी शाखा जवाहर सर्किल की आउटर रिंग को विकसित करेगा
-एयरपोर्ट की दीवारों पर पेंट हो चुका है। सौंदर्यीकरण काम जल्द शुरू होगा
-बजाज नगर तिराहा स्थित आईलैंड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
-टोंक रोड के विद्युत पोल्स पर हैंगिंग पॉट्स जेडीए लगाएगा

परकोटे में व्यवस्थित पार्किंग पर जोर
-जैसे ही बस परकोटे में पहुंची तो अव्यवस्थित पार्किंग नजर आई। जौहरी बाजार में पार्किंग को व्यवस्थित तरीके से चालने, बाजार में दुकानों के नाम एकसमान खिलने के निर्देश हैरिटेज निगम को दिए
-रूट से दिवाली बाद अस्थायी अतिक्रमण हटाने और बाजारों में लटक रहे तारों को हटाने के निर्देश दिए
-हवामहल के सामने अवैध निर्माण की रोकथाम और पर्यटकों को देखते हुए सेल्फी प्वॉइंट विकसित होगा

Leave a Comment