Udaipur News: उदयपुर जिले के झल्लारा थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल की अचानक मौत हो गई। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला ने बताया कि थाने में तैनात कांस्टेबल बांसवाड़ा के खांदु कॉलोनी निवासी पंकज यादव को सुबह एक जवान ने कमरे पर चाय पिलाने के लिए जगाया, लेकिन उसके नहीं उठने व मृत अवस्था देखकर इसकी सूचना थानाधिकारी को दी।
जिन्होंने मौके पर जाकर देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव को सलूम्बर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां सलूम्बर पुलिस उपाधीक्षक हेरंब जोशी भी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेकर मृतक कांस्टेबल के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। थानाधिकारी ने बताया कि पूर्व में कांस्टेबल ने झल्लारा थाने में करीब चार साल रहकर अपनी सेवाएं दी थी। बाद में तबादला होने पर गींगला थाने में और फिर वापस करीब आठ माह से पुन: झल्लारा थाने में कार्यरत था।
सड़क हादसे में हुई थी बच्चों की मां की मौत
मृतक की पत्नी की करीब पांच माह पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक की पुत्री कक्षा 8 में पढ़ता है। वहीं एक पुत्र जो नाना-नानी के रहकर तीसरी कक्षा में अध्ययनरत है। दोनों मासूम के सिर से माता के बाद अब पिता का साया भी उठ गया।
यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से कर दी हत्या, बीच बचाव करने आई पत्नी भी घायल