VIDEO: जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन एक निजी स्कूल में हुआ, जिसमें अलवर जिले के सभी 14 ब्लॉकों के अध्यक्ष और शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन से किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कैलाश चंद यादव ने की, जबकि रामकृष्ण मीणा, मनोहर लाल भलाई, सरोज शर्मा, सुमन यादव, कुसुम राजावत, पूरणमल सैनी, विजेंद्र सिंह नरूका और नवीन शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। संगठन की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शाल, दुपट्टा और साफा पहनाकर किया गया, साथ ही मीडिया से जुड़े उपेंद्र कुमार और अवधेश सिंह का भी अभिनंदन हुआ। सम्मेलन में शारीरिक शिक्षकों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा कर एक प्रतिवेदन तैयार कर सरकार को भेजने और ब्लॉक तथा जिला कार्यकारिणी के विस्तार का निर्णय लिया।

Leave a Comment