नागौर. जिले में समर्थन मूल्य केन्द्रों से अब तक कुल 242 काश्तकारों से चार करोड़ 50 लाख 98 हजार 649 के राशि की खरीद हो चुकी है। हालांक खरीद के लिए कुल 470 किसानों को बेचान करने का टोकन संबंधित तिथि के साथ मिला था, लेकिन डेढ़ गुना से ज्यादा काश्तकार बेचान के लिए पहुंचे ही नहीं। बताते हैं कि कुछ क्षेत्रों में अभी भी ग्वार फसल कटाई के साथ ही बुआई का काम चल रहा है। इसके साथ ही किसान दीपावली की तैयारियों में लगे हैं। इससे वह आवंटित तिथियों में नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनके पास 10 दिनों का समय रहता है। इस दौरान वह किसी भी दिन आकर मूंग का बेचान समर्थन मूल्य पर सकते हैं।
समर्थन मूल्य पर की जा रही मूंग खरीद की राशि का आंकड़ा चार करोड़ पार जा पहुंचा है। जिले में बने खरीद केन्द्रों पर किसानों की आवक में अब तेजी आई है। हालांकि समर्थन मूल्य पर गत 18 अक्टूबर को मूंग खरीद शुरू की गई थी तो उस दौरान ज्यादातर केन्द्र सूने रहे। अब ऐसे में दीपोत्सव का पर्व नजदीक आने के साथ ही खरीद केन्द्रों पर काश्तकारों की आवक भी तेजी से हेाने लगी है।
कहां, कितनी अब हुई खरीद
खरीद केन्द्र किसानों की संख्या मूंग (क्विंटल)
डेगाना 13 304.5
पुंदलौता 4 44.5
खींवसर 55 1151.5
जारोड़ा 10 237
रियाबड़ी 11 190.5
मेड़ता 6 140
मूण्डवा 85 1770.5
जायल 27 633्र
नागौर 28 653
तिलमसंघ 3 70
पांच हजार क्विंटल से ज्यादा की खरीद
जिले में समर्थन मूल्य खरीद केन्द्रों के मार्फत अब तक 5194.5 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। यह स्थिति तब है,जबकि ज्यादातर किसान टोकन मिलने के बाद भी खरीद केन्द्रों पर नहीं पहुंचे हैं। जिले में खरीद केन्द्रों के मार्फत अब तक डेगाना में 25, पुंदलौता में 10, खींवसर में 90, जारोडा में 25, रियाबड़ी में 20, मेड़ता में 25, मूण्डवा में 165, जायल में 45, नागौर में 45, तिलमसंघ के मार्फत बेचान के लिए अब तक 20 किसानों को टोकन दिए जा चुके हैं।
दीपावली के बाद बढ़ेगी किसानों की संख्या
सहकारिता विभाग के अनुसार दीपावली के बाद केन्द्रों पर खरीद के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इसमें खींवसर, जायल, नागौर एवं मूण्डवा में खरीद केन्द्रों पर मूंग बेचान के लिए केन्द्रवार 100-100 किसानों को बुलाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह चारों बड़े खरीद केन्द्रों में हैं। यहां पर प्रतिदिन सौ किसानों से खरीद होगी तो निश्चित रूप से इनको राहत मिलेगी।
इनका कहना है…
अब तक पांच हजार क्विंटल से ज्यादा के मूंग की खरीद की जा चुकी है। हालांकि बुलाए गए किसानों में 228 किसान नहीं आए हैं। इनको सूचित किया जा चुका है। इनके पास आवंटित तिथि से 10 दिन तक का समय रहता है। इस दौरान यह किसी भी दिन बेचान कर सकते हैं।
गंगाराम गोदारा, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर