हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह मौसम अचानक बदल गया। सुबह करीब आठ बजे आसमान में बादलवाही शुरू हो गई। कुछ देर बाद जिला मुख्यालय पर जंक्शन के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। जंक्शन में सिविल लाइन व रीको के आसपास जहां बूंदाबांदी हुई, वहीं मंडी आदि क्षेत्रों में बूंदाबांदी नहीं हुई। अचानक बदले मौसम की वजह से वातावरण में हल्की ठंडक रही। इस बीच जिला मुख्यालय पर राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकंडरी स्तर) की परीक्षा भी शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने से पहले ही अभ्यर्थियोंं की मौमस ने परीक्षा ली।
हल्की बूंदाबंादी होने से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कुछ परेशानी भी हुई। जिले में उक्त परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर तक होगी। जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर तीन दिन (प्रतिदिन 2-2) 6 पारियों में कुल 78048 परीक्षार्थी बैठेंगे। प्रति पारी 13008 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रतिदिन प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय में 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। इस दौरान सुबह के वक्त परीक्षार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। जंक्शन में एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, हरि चारण, कपिल सहारण, गणेश गिल्होत्रा, लक्की सिंधी, कपिल गोयल, आशीष गौतम आदि ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।