जयपुर। राजधानी में 3B बिज़नेस ग्रोथ कांफ्रेंस का समापन हुआ। जिसमें विदेशी डेलीगेट्स, बिज़नेस लीडर्स और राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के मंत्री और राजदूतों ने भाग लिया। जिन्होंने खनन, ऊर्जा, कृषि और बुनियादी ढाँचे में अफ्रीका की व्यावसायिक संभावनाओं पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए, जिसमें श्रम सुधार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। ओपेश ग्रुप के डायरेक्टर ओपेश सिंह ने कहा कि यह कांफ्रेंस उद्योगों को वैश्विक स्तर पर जोड़ने और भविष्य के लिए नए रास्ते बनाने की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम के अंत में लगभग 150 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो करोड़ों की व्यापारिक वैल्यूएशन के साथ वैश्विक सहयोग की नई लहर का संकेत है।
