पथ संचलन में दिखा अनुशासन, स्वयंसेवकों ने मिलाए कदम से कदम

हिण्डोली. कस्बे में रविवार को आरएसएस के स्वयं सेवकों की ओर से पथ संचलन निकाला गया। जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन दोपहर बाद माली छात्रावास से संघ के घोष वादन के साथ पथ संचलन शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवकों ने गणवेश में कदम से कदम मिलाकर करते हुए रवाना हुए। पथ संचलन तहसील चौराहा,बस स्टैंड,बाबा हाड़ा की गली, त्रिवेणी चौक, राजपूत मौहल्ला,नाई मौहल्ला,सेवा बस्ती होते हुए रतन लाठी की गली से वापस माली छात्रावास में पहुंचे। इस दौरान एक दर्जन से अधिक संघ के पदाधिकारी मार्ग की व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहे।

पुष्प वर्षा से किया स्वागत
कस्बे में एक दशक बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। महिलाओं ने छतों पर चढक़र पथ संचलन का आकर्षक नजारा देखा। वहीं कई स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार बनाकर पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की गई ।

देश भूमि का टुकड़ा नहीं है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता चितौड़ प्रांत कुटुंब संयोजक रामविलास ने कहा कि देश में जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं। ऐसी मातृभूमि देवभूमि के समान है। भारत देवताओं द्वारा निर्मित देश है। उन्होंने कहा कि हमें एकता के सूत्र में रहकर देश हित का कार्य करना है। उन्होंने संघ के पंच प्रण के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नृङ्क्षसह आश्रम बूंदी के संत सुमनदास ने की। विशिष्ठ अतिथि जिला कार्यवाह सत्यनारायण जांगिड़ ने की। खंड कार्यवाह श्रीराज ङ्क्षसह हाड़ा आदि ने सम्पूर्ण व्यवस्थाएं संभाल रखी थी। इससे पूर्व ध्वज फहराया गया।

भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी कस्बे में रविवार को पथ संचलन ध्वज व घोष के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित हुआ। पथ संचलन को लेकर स्थानीय ग्रामीण व दुकानदारों ने पथ संचलन के दौरान गली-मोहल्लों में पुष्पवर्षा कर जगह-जगह पर स्वागत किया गया है।
जानकारी अनुसार विजयदशमी व वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने उपखंड स्तरीय पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक बांसी में गणेश कॉलोनी के गणेश पार्क में एकत्रित हुए। जहां पर जिला प्रचारक की मौजूदगी में घोष की ताल पर ताल से ताल मिलाते हुए नगरभ्रमण के लिए गणेश कॉलोनी के गणेश पार्क से रवाना हुए। कस्बे में पथ संचलन के बाद गणेश पार्क पहुंचे। जहां पर भारतमाता की जयघोष से पथ संचलन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रचारक गुमान ङ्क्षसह द्वारा देश को पुन: परमवैभव पर पहुंचाने के लिए स्वयंसेवकों को प्राण व प्रण से कार्य करने का आह्वान किया गया है।

Leave a Comment