खुलासा : लूट मामले में नाबालिग निरुद्ध, वारदात के बाद भागा जयपुर

– मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में पांच दिन पहले हुई थी वारदात

– नाबालिग के साथी को तलाश रही पुलिस

बीकानेर. मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में पांच दिन पहले व्यापारी पर चाकू से हमला कर रुपए लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया, जिससे पूछताछ की जा रही है। एसएचओ धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि नाबालिग और उसके साथी भीमला नायक ने वारदात को अंजाम दिया था। भीमला की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं। मुख्य सरगना भीमला नायक ही है। आरोपी भीमला पर 15-20 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वारदात के बाद से वह पत्नी के साथ फरार हो गया।

यूं आया पकड़ में

एसएचओ शेखावत ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। वारदात में एक नाबालिग की भूमिका दिखी। पता चला कि नाबालिग की मां और भाई यहां एक निजी फैक्ट्री में वर्षों से काम करते हैं। पुलिस ने उन पर दबाव बनाया। आरोपी ने घरवालों से संपर्क किया, तो घरवालों ने पूरी जानकारी दी। आरोपी शनिवार रात को वापस घर आया, तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

ऐसे हुई दोनों में दोस्ती

नाबालिग से जानकारी मिली कि भीमला नायक पुरानी गिन्नाणी में कमरा किराए पर लेकर रहता था। वह वारदात करने के बाद मकान मालिक को बिना बताए कमरा खाली करके भाग गया। करणी इण्डस्ट्रियल एरिया में उसकी सास व मामा रहता है। वह कभी मामा, तो कभी सास के घर रहता था। इसी दरम्यान उसकी जान-पहचान नाबालिग से हुई।

दिन में पी बीयर, शाम को वारदात

भीमला और नाबालिग ने दिन में बीयर पी। शाम को व्यापारी की रैकी की। व्यापारी फैक्ट्री से बाइक पर निकला, तो उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रुकवा लिया और झाडि़यों के पीछे ले गए, जहां चाकू से हमला कर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। वारदात के बाद भीमला ने नाबालिग को रामपुरा बाइपास के रेलवे लाइन के पास छोड़ दिया। नाबालिग म्यूजियम सर्किल आया। यहां से जयपुर चला गया। फिर लखनऊ, ग्वालियर से गोरखपुर पहुंचा। गोरखपुर में नाबालिग ने अपने घर फोन किया, तब मां ने उसे पूरी बात बताई और बुलाया। नाबालिग शनिवार रात को घर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Leave a Comment