हनुमानगढ़. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकंडरी स्तर) 22 से 24 अक्टूबर तक होगी। जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर तीन दिन (प्रतिदिन 2-2) 6 पारियों में कुल 78048 परीक्षार्थी बैठेंगे। प्रति पारी 13008 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रतिदिन प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय में 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। जिला प्रशासन ने सफल परीक्षा संचालन के लिए तैयारियों पूर्ण कर ली है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अपनी बसों में परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए नि:शुल्क बस व्यवस्था की है। परीक्षा दिनों में जिले के भादरा और नोहर से सुबह 4.30 बजे से 4-4 बस, रावतसर से सुबह 5.30 बजे 3 बस, पल्लू से सुबह 4.30 बजे 2 बस, सूरतगढ़ से सुबह 5 बजे 3 बस, पीलीबंगा से सुबह 5.30 बजे 4 बसें रवाना होंगी। निगम के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि द्वितीय पारी के लिए भी बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। नि:शुल्क बस व्यवस्था परीक्षा दिनांक के एक दिन पूर्व और दिन के बाद के लिए ही रहेगी। परीक्षार्थियों से ज्यादा किराया वसूलने पर ऑटो, ई-रिक्शा, निजी बस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर काना राम ने जिला परिवहन अधिकारी को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को केंद्रों तक सुगमता से पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरतें।
तो होगी कार्रवाई
समान पात्रता परीक्षा के संचालन को लेकर जिला प्रशासन सभी तरह की तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। इस बीच अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा ने आदेश जारी करके शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी व कार्मिकों को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के जिला मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं दी है। विभाग के सक्षम अधिकारियों की अनुमति के बिना अवकाश पर जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए जिला कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानकसर संगरिया के प्रधानाचार्य मनोज कुमार को प्रभारी (9875195502) नियुक्त किया गया है। कक्ष के सम्पर्क नंबर 01552-260299 है। यह कक्ष 20 और 21 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक और परीक्षा दिन 22 से 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्त होने के बाद समस्त सामग्री बोर्ड कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।
बसों की छत पर बैठ नहीं करें सफर
जिला कलक्टर काना राम ने परीक्षार्थियों से बस की छत पर बैठकर यात्रा नहीं करने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि दृर्घटनाओं को रोकना सभी की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से आयोग के प्रवेश पत्र पर अंकित दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढकऱ उनकी पालना के लिए भी अपील की है। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा केंद्र पर दिशा-निर्देश अनुसार प्रथम पारी में 8 बजे तक और द्वितीय पारी में 2 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।