श्रीगंगानगर। अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे हिन्दुमलकोट एरिया में दुल्लापुर कैरी गांव के खेत में एक ड्रोन मिलने की घटना सामने आई है। यह ड्रोन संभवतः पाकिस्तान से सीमा पार आया है और इसे बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) ने अपने कब्जे में ले लिया है। किसान की ओरसे खेत में काम करते समय ड्रोन देखे जाने के बाद इसकी सूचना बीएसएफ को दी गई, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की। यह ड्रोन शायद बैटरी खत्म होने या अन्य संबंधी कारणों की वजह से खेत में गिर गया। बीएसएफ ने इस ड्रोन से जुड़ी संभावित हेरोइन की खेप के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि बीएसएफ ने इस ड्रोन की जांच के लिए अपने मुख्यालय से एक्सपर्ट की टीमके पास भिजवाने की बात कही है।। एसपी यादव ने बताया कि हिन्दुमलकोट थाना क्षेत्र में गांव दुल्लापुर कैरी के खेत में एक किसान ने जब अपने खेत में काम करने के लिए पहुंचा तो वहां उसने ड्रोन देखा और इसकी सूचना तत्काल बीएसएफ को दी। बीएसएफ अधिकारियों ने इस ड्रोन को अपने कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि इस ड्रोन पर हेरोइन के पैकेट आए या नहीं, यह जांचने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों की टीम इस खेत के अलावा आसपास एरिया को खंगाला है। वहीं पुलिस और खुफिया जांच एजेंसी चौकस हो गई है।
दो दिन पहले आई थी हेरोइन की खेप
करणपुर एरिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में दो दिन पहले बुधवार शाम को हेरोइन की खेप पाकिस्तान ड्रोन से पहुंची थी। बीएसएफ की जी ब्रांच ने बॉर्डर एरिया में गांव 9 एसबी (बीएसएफ की एसएन जैन बीओपी के निकट) के निकट एक खेत में 2 किग्रा 150 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य करीब 11 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। विदित रहे कि बारह दिन पहले 6 अक्टूबर को भी सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 17 एस के एक खेत में 2 किग्रा 79 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब दो किमी भीतर की ओर मिली इस हेरोइन की बरामदगी जिला विशेष टीम व करणपुर पुलिस ने की थी। इस संबंध में अज्ञात पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।