सैलूनकर्मी का अपहरण फिर नग्न कर मारपीट…छह लाख मांगे, दो लाख वसूले

जोधपुर.

सरदारपुरा बी रोड पर सैलून दुकान में कार्यरत युवक का अपहरण कर दो युवक मोपेड पर एक कब्रिस्तान ले गए और नग्न कर मारपीट की। जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर छह लाख रुपए फिरौती मांगी। पीडि़त ने अपने दो परिचितों के मार्फत एक-एक लाख रुपए दिलवाए और शेष राशि के लिए दोस्त ने गारंटी ली तो युवक को छोड़ा गया। दोनों आरोपी अभी पकड़े नहीं जा सके हैं।

उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने बताया कि सूरसागर में भूरटिया निवासी एक युवक सरदारपुरा बी रोड पर सैलून की दुकान में काम करता है। गत 13 अक्टूबर की रात आठ बजे राजाराम सर्कल निवासी मुकेश मरवड़ दुकान पर आया था और बीमार परिचित के बाल कटवाने के लिए घर चलने का आग्रह किया। इस पर युवक सैलून से बाहर आया और मुकेश के साथ मोपेड पर सवार हो गया। पीछे एक अन्य युवक बैठा था।

कुछ दूरी पर युवक को संदेह हुआ तो उसने मोपेड रोकने का प्रयास किया। तब पीछे बैठे युवक ने चाकू की नोक पर युवक को डराया धमकाया। फिर उसे उदयमंदिर क्षेत्र में एक कब्रिस्तान ले गए, जहां सात-आठ अन्य युवक स्मैक का सेवन कर रहे थे। उन्होंने धमकाकर युवक के कपड़े उतरवाए। दो-तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। उसका वीडियो भी बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकियां देकर आरोपियों ने युवक से छह लाख रुपए फिरौती मांगी। ऐसा न करने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं।

मोबाइल छीना, ऐप खोलकर वीडियो बनाया

आरोपियों ने युवक से मोबाइल छीन लिया और उसमें एक ऐप खोलकर पीडि़त का वीडियो बनाया। अपहरण करने वालों ने छह लाख रुपए मांगे। डराने व धमकाने पर पीडि़त ने अपने दोस्त को कॉल कर कोर्ट के पीछे बलदेवराम मिर्धा सर्कल बुलाया। एक अपहरणकर्ता उसे लेकर वारदातस्थल पहुंचा, जहां उस दोस्त ने अपहरणकर्ताओं को एक लाख रुपए दिए। कुछ देर बाद अपहृत का एक और साथी सोजती गेट पहुंचा, जहां उसने एक लाख रुपए दिए। जो अपहरणकर्ताओं ने ले लिए। शेष चार लाख रुपए और देने के लिए धमकाया गया। पीडि़त के दोस्त ने चार लाख रुपए देने की गारंटी ली तो अपहरणकर्ताओं ने रात तीन बजे उसे छोड़ दिया। तब पीडि़त अपने घर पहुंचा, जहां दो-तीन दिन तक वह गुमसुम रहने लगा। यह देख घरवालों को संदेह हुआ। उन्होंने पूछा तो उसने पूरी बात बताई। तब पीडि़त के मामा ने सूरसागर थाने में मुकेश मरवड़ व साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन का विवाद

पुलिस का कहना है कि पीडि़त युवक व आरोपी मुकेश मरवड़ क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन का काम करते थे। इसको लेकर दोनों में विवाद होने की आशंका है। इसी के चलते उसका अपहरण कर छह लाख रुपए मांगे गए। आरोपी मुकेश के घर दबिश दी गई, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका।

Leave a Comment