33 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टे सहित तीन हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम तीन जनों को 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चिट्टे सहित पकड़ा। पुलिस के मुताबिक तीनों हार्डकोर अपराधी हैं और इनमें दो आरोपी श्रीगंगानगर थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। देर रात इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
सीआइ सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि बुधवार शाम गश्त के दौरान गांव 46 एफ मौड़ां के निकट उनकी टीम के सिपाही भीमसैन को मुखबिर के जरिए पदमपुर भारतमाला रोड पर ही अंडरब्रिज के निकट एक कार में तीन संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली। इस पर सीआइ सहित पूरी पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर कार सवार लोगों से नाम-पता पूछकर तलाशी ली। इसमें जसनदीप सिंह (32) पुत्र बलजिन्द्र सिंह जाति जटसिख निवासी मोहनपुरा- श्रीगंगानगर के पास 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चिट्टा, बलराज सिंह (25) पुत्र जसकरण सिंह जाति मजहबी सिख निवासी 41 एफ केसरीसिंहपुर के पास 11 ग्राम चिट्टा व गौरव (21) पुत्र मनदीप सिंहजाति मजहबी सिख निवासी मोहनपुरा श्रीगंगानगर से 10 ग्राम चिट्टा मिला। तीनों आरोपियों से कुल 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चिट्टा के अलावा कार की में 10 रुपए का चिट्टा पीने का नोट, फोली पेपर, एक गंडासा, 2 लोहे के रोड, एक डंडा भी बरामद किया गया। ये सब कब्जे में लेने के साथ तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान सीआइ के साथ हैड कांस्टेबल जयविन्द्र सिंह, सिपाही भीमसेन, कृष्ण लाल व विनोद कुमार भी साथ रहे। सीआइ ने बताया कि कार्रवाई में सिपाही भीमसैन की भूमिका सराहनीय रही।

दो आरोपी हिस्ट्रीशीटर

सीआइ ने बताया कि चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी जसनदीप के खिलाफ विभिन्न अपराधों के 10 मुकदमें दर्ज हैं। और वह थाना सदर श्रीगंगानगर का हिस्ट्रीशीटर है। इसी प्रकार आरोपी बलराज के खिलाफ भी विभिन्न अपराधों के 11 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं आरोपी गौरव के खिलाफ विभिन्न अपराधों के 7 मुकदमें दर्ज हैं। सीआइ ने बताया कि तीनों आरोपी हार्डकोर अपराधी है जो नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और नशा खरीदने व बेचने का धंधा करते हैं।

Leave a Comment