सीमा सडक़ संगठन लुंडेट-भारेवाला सडक़ का लोकार्पण

रक्षा मंत्री राजनाथसिंह की ओर से 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया गया। इन परियोजनाओं में जैसलमेर जिले की लुंडेट-भारेवाला सडक़ का लोकार्पण में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक छोटूसिंह भाटी उपस्थित रहे। सडक़ का निर्माण सीमा सडक़ संगठन की 96वीं सडक़ निर्माण कंपनी की ओर से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में सीमा सडक संगठन के कमांडेंट जीएस बाजवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, साथ ही भारेवाला सरपंच एवं स्थानीय जनसमुदाय की भी मौजूदगी रही। विधायक भाटी ने लोकार्पण कार्यक्रम बाद ग्रामीण क्षेत्र बाहला, सुथार मंडी, भूराबाबा मंदिर के साथ साथ मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र का दौरा किया। विधायक भाटी ने ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना, जिसमे बाहला में बाहला से सुथार मंडी तक सडक़ निर्माण की मांग, नहरी क्षेत्र में मुख्य नहर से सिंचाई के लिए जल तंत्र में सुधार एवं समय पर जल आपूर्ति की मांग, सुथारमंडी में पेयजल के लिए हैंडपम्प, सुथार मंडी से मोहनगढ़ तक सडक चौड़ी करने और भूरा बाबा मंदिर में विद्युत आपूर्ति की मांग आदि जन समस्याओं से रुबरु होकर दूरभाष पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर पालना रिपोर्ट से मुझे अवगत कराएं। विधायक भाटी ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के प्रथम बजट की लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया, साथ ही आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

Leave a Comment