अलवर। आपसी रंजिश के चलते शहर के हनुमान चौराहा के निकट स्थित एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लेकर जाकर चार जनों ने एक युवक से मारपीट की। आरोपियों ने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो को डिलीट करने की एवज में आरोपियों ने 20 हजार रुपए भी मांगे। वहीं, पीड़ित से जबरन कलमा पढ़वाया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्व मंत्री नसरू खां का पोता भी शामिल है।
अरावली विहार थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि जनता कॉलोनी निवासी अनुराग पाठक ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे उसके पास मुबीन खान का फोन आया। उसने हनुमान चौराहा स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बुलाया, लेकिन वह उसके बुलाने पर नहीं गया। इस दौरान वह पालका गांव से होता हुआ अम्बेडकर नगर से बाहर निकल कर हाईवे पर डम्पिंग यार्ड के पास खड़ा था।
यह भी पढ़ें : खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में खुलासा, 37 रुपए का प्रोटीन 400 तथा 30 की सीरप 156 रुपए में बिक रही
कुछ देर बाद बाइक पर मुबीन खान, आसिफ खान व सोहिल खान आए और उसे पकड़कर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में ले गए। जहां आरोपियों ने पीडि़त के साथ 10 मिनट तक मारपीट की। प्रकरण में पुलिस ने मारपीट के आरोपी मुबीन, आसिफ, सोहिल तथा मोबाइल से वीडियो बनाने वाले राजा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित अनुराग पाठक ट्रांसपोर्ट एजेंट का काम करता है।
लड़कों का आपसी मनमुटाव है। सभी मूंगस्का के हैं। कलमा पढ़ाने जैसी कोई बात नहीं है।
नसरू खां, पूर्व मंत्री