श्रीब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज का हिंगलाज मन्दिर जीवणियाई म4बा नृत्य के साथ शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज गरबा समिति की ओर से नवरात्रि को हिंगलाज मन्दिर जीवणियाई बगेची प्रांगण पर नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया तथा प्रतिदिन सायंकालीन पूजा, अर्चना एवं मां हिंगलाज के सम्मुख गरबा का आयोजन किया गया।
गरबा कार्यक्रम में गरबा व डांडिया खलेते हुए युवतियां।
गरबा कार्यक्रम में गरबा व डांडिया खलेते हुए।
गरबा कार्यक्रम में उत्साहित संभागी।