बाड़मेर मार्ग पर बुलडोजरों ने अवैध कब्जों काे हटाया, करोड़ों की जमीन अतिक्रमणमुक्त

नगरपरिषद की ओर से बुधवार को बाड़मेर मार्ग पर करीब 16 बीघा जमीन पर अवैध कब्जों को धराशाई करने की अपूर्व कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह करीब 8 बजे से परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के बुलडोजरों ने इस कार्रवाई के तहत 50 से 70 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया। शाम होते होते वहां मैदान बन गया और जिसकी फेंसिंग करवाने के साथ नगरपरिषद ने अपनी सम्पत्ति का बोर्ड लगा लगा दिया। इस जमीन पर वक्फ बोर्ड अपना मालिकाना हक जताता रहा है। करीब 15 दिन पहले नगरपरिषद ने इस जमीन के एक हिस्से पर आर्यन फे्रम और ढांचे पर विशाल वेयर हाऊस को नोटिस जारी किया था। जिसका उस समय वक्फ बोर्ड ने विरोध भी किया, लेकिन नगरपरिषद ने इस जमीन की पैमाइश करने के बाद स्पष्ट किया कि वह कब्जा वक्फ बोर्ड की जमीन पर न होकर उसकी भूमि पर था। पिछले दिनों की कशमकश के बाद बुधवार सुबह आखिरकार वह कब्जा हटाने के साथ आसपास की अपनी सारी जमीन को नगरपरिषद ने सुरक्षित कर लिया।

दिन भर चली कार्रवाई

इससे पहले बुधवार अलसुबह भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बाड़मेर मार्ग पर चिन्हित स्थान पर दस्तक दी। आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा के साथ अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे। आर्यन फ्रेम वाले कब्जाधारी ने बीती रात ही चारदीवारी के टिन के छप्पर खोल लिए थे। बाद में जेसीबी के साथ हिटाची मशीनों ने उसके फ्रेम व वहां पर की गई पक्की चारदीवारी, अन्य कच्चे-पक्के कब्जों व झाडिय़ों की सफाई को अंजाम दिया। दिन भर की गई कार्रवाई में पूरी जमीन को समतल कर वहां एक बड़ा मैदान बना दिया गया है और उस पर नगरपरिषद की सम्पत्ति का बोर्ड व फेंसिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई स्थल से संबद्ध बाड़मेर मार्ग पर यातायात को रोका गया। दोपहर मेंं पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर और वक्फ कमेटी के अध्यक्ष नवाबुद्दीन भाटी ने चारदीवारी को गिराए जाने का विरोध किया और इस मामले में उनकी आयुक्त लजपालसिंह के साथ कहासुनी हुई। आयुक्त ने कहा कि यह चारदीवारी नगरपरिषद की जमीन पर बनी है, जिसे हटाया जाना पूर्णतया उचित है। जबकि फकीर व भाटी ने इस कार्रवाई का विरोध किया। इस मौके पर शहर कोतवाल सवाईसिंह मौजूद थे और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की। जानकारी के अनुसार बाड़मेर मार्ग से सटे खसरा नं. 478 पर नगरपरिषद ने यह कार्रवाई की गई। बुधवार को परिषद ने खसरा नं. 478 पर करीब 16 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। बताया गया कि यहां पर महबूब खां नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर टीन शेड बनाकर कब्जा किया हुआ था और वह पिछले साल-डेढ़ साल से किराया वसूल कर रहा था। उसे पूर्व में नोटिस दिया गया।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

नगरपरिषद ने बुधवार को अपनी जमीन पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। यह सारी जमीन पूरी तरह से नगरपरिषद की सम्पत्ति है। वक्फ की सम्पत्तियों का सर्वे पूर्व में हो चुका है। विशाल जमीन की पूरी तरह से सफाई करवाकर वहां फेंसिंग की गई है। भविष्य में भी नगरपरिषद की सम्पत्तियों पर इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

लजपालसिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर

Leave a Comment