Rajasthan: मोबाइल में आया खुशियों का पैगाम, खुशी से झूम उठे यात्री; जानें क्यों?

राजस्थान में हज-2025 के लिए कुर्रा (लॉटरी) सोमवार को दिल्ली में निकाला गया। सऊदी अरब सरकार की ओर से भारत के लिए 1,22,518 सीटें आवंटित की गई थीं। केंद्रीय हज कमेटी, मुंबई ने राजस्थान के लिए 4392 सीटों का कोटा तय किया था। इससे कम आवेदन होने के चलते सभी पात्र आवेदक अगले वर्ष हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे।

राज्य हज कमेटी के मुताबिक, राजस्थान से कुल 4188 लोगों ने आवेदन किए थे। लॉटरी में प्रदेश के 3802 आवेदकों का चयन हुआ है। वहीं, 386 आवेदन रद्द हो गए। राजस्थान के कोटे से बची 590 सीटें दूसरे राज्यों में बांटी जाएगी। सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी, मुंबई को देशभर से 1,70, 828 आवेदन प्राप्त हुए थे।

यह भी पढ़ें : Holiday: 11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबू सूफियान चौहान ने बताया कि चयनित आवेदकों को उनके मोबाइल फोन पर यात्रा संबंधी सूचना भेजी गई है। यात्रा के लिए 1 लाख 300 रुपए की पहली अग्रिम राशि आठ से 21 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। साथ ही 23 अक्टूबर तक जरूरी दस्तावेज भी करबला स्थित हज हाउस में जमा करवाने होंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, रातों-रात 155 DSP बदले; देखें

Leave a Comment