वाहन पकड़ में न आए, यूपी से आते-जाते समय बदलते हैं नम्बर प्लेट

– सदर थाना पुलिस ने बजरी माफिया की एमपी व यूपी में की रैकी, फिर पकड़े बजरी लदे वाहन

– बजरी निकालने के नए तरीके अपना बजरी माफिया

धौलपुर. पुलिस बचने के लिए बजरी माफिया हर नामुमिकन कोशिश करने में लगा हुआ। सदर थाना पुलिस ने हाल में बजरी माफिया के खिलाफ की कार्रवाई में सामने आया कि बजरी माफिया बड़े वाहन पकड़ में नहीं आए इसलिए वह राजस्थान से गुजरते समय अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर की फर्जी प्लेट इस्मेताल करते हैं। यानी धौलपुर से निकलते समय वाहन पर दूसरी और यूपी से आते समय उसकी वाहन में अलग नम्बर प्लेट होगी। सदर और मनियां पुलिस ने इस तरह के बजरी लदे वाहन पांच वाहनों को जब्त किया है। बीते कुछ समय से राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई-दिल्ली पर पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ सख्ती दिखाई है। कार्रवाई से बजरी माफिया के कई वाहन जब्त हुए हैं। जो पुलिस थाने में धूल फांक रहे हैं।

निजी वाहनों से हाइवे पर करते हैं एस्कॉर्ट

उधर, बजरी माफिया रजिस्ट्रेशन प्लेट बदलने के साथ ही राजस्थान के यूपी बॉर्डर बरैठा तक करीब 28 किलोमीटर के दायरे में खासा सतर्क रहता है। माफिया के लोग इस दौरान पुलिस, वन और खनिज विभाग के सरकारी वाहनों पर पैनी नजर रखते हैं। विशेष कर पुलिस थानों के वाहनों की यह चौकसी करते हैं। धौलपुर में सागरपाडा से बरैठा के बीच माफिया की करीब 2 से 3 गाडिय़ां हाइवे पर एस्कॉर्ट करती हैं। थाने से सरकारी गाड़ी बाहर निकलती है तो यह बजरी लदे वाहनों को रुकवा देते हैं। इन वाहनों को ढाबे के पास रोक देते हैं। रास्ता साफ होने पर फिर से बजरी लदे वाहन यूपी बॉर्डर की तरफ दौड़ जाते हैं। सदर पुलिस ने चार दिन पहले हुई कार्रवाई में एक एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी की पहचान की है।

डस्ट डालकर निकाल रहे थे बजरी

शातिर बजरी माफिया ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कुछ समय पहले बजरी लदे वाहनों को निकालने के लिए उस पर ऊपर की तरफ डस्ट डलवा दी। जिससे पुलिस को बजरी नहीं दिखे। लेकिन पुलिस ने सूचना पर तीन वाहनों को हाइवे पर जब्त किया था। इसी तरह हाल में त्रिपाल से ढककर बजरी ले जाते कई वाहन पकड़े हैं।

हाइवे पर सतर्क दिखी सदर पुलिस

जिले से गुजर रहे हाइवे संख्या 44 पर चार पुलिस थानों की सीमा लगती है। इसमें मध्यप्रदेश के सागरपाडा की तरफ से कोतवाली, बस स्टैण्ड के आसपास निहालगंज, फिर सदर थाना और यूपी के आगरा बॉर्डर की तरफ मनियां थाने की सीमा लगी है। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पिछले कुछ समय से सदर थाना पुलिस ने सख्ती दिखाई है। जनवरी अभी तक सदर पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज कर 31 जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई में बजरी परिवहन करते 12 ट्रेक्टर ट्रॉली, 2 डंपर, 2 ट्रक, 2 ट्रेलर और 2 कार को जब्त किया है।

– बजरी माफिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है। हाइवे से बजरी निकालने के लिए यह अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करते हैं। जिसको लेकर पुलिस बेहद चौकन्नी है।

– रामनरेश मीणा, सदर थाना प्रभारी

Leave a Comment