भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित गणेश प्लाजा एसोसिएशन के व्यापारियों ने शनिवार को शपथ ली कि वे भी दस रुपए के सिक्के का लेनदेन करेंगे। व्यापारियों ने राजस्थान पत्रिका के चलाए जा रहे अभियान को सराहा। उन्होंने कहा कि इससे दस रुपए की किल्लत से छुटकारा मिलेगा। त्योहारी सीजन होने के कारण बाजार में दस रुपए के नोट नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में सभी को दस के सिक्के चलन में लाने होंगे। व्यापारियों ने दस रुपए के सिक्के के पोस्टर को लेकर शपथ ली तथा बाद में उसे अपनी दुकान के काउंटर पर चस्पा किया। इस पोस्टर में लिखा कि 10 रुपए के सिक्के चलन में हैं। यहां 10 के सिक्के का लेनदेन किया जाता है।
राजस्थान पत्रिका के इस अभियान से हर व्यापारी जुड़ते जा रहे हैं। गणेश प्लाजा एसोसिएशन के सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान महावीर समदानी, ओमप्रकाश जांगिड़, अमित व्यास, हेमंत गर्ग, मोती जेठवानी, महावीर खटोड, रामस्वरूप मालानी, देवेंद्र सोमानी, मनोज मोठवानी, पवन कुमार नाहर, राजेंद्र खटोड़, आशीष पाराशर, अर्पित अग्रवाल, बलराम वैष्णव, हरीश लखवानी, मुकेश बैरवा, धैर्य नाहर, सायरनाथ योगी, अनुज क्षोत्रीय तथा श्याम मालू उपस्थित थे। राजस्थान जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने भी होटल, पान व अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर दस रुपए के सिक्के के पोस्टर चस्पा किए।व्यापारियों को दस रुपए के सिक्के के लेनदेन की शपथ दिलाई।