बजाज नगर थाना पुलिस ने 9 महीने से फरार चल रहे इनामी बदमाश को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी सोना चांदी एवं डायमंड के पार्सल लूट के मुकदमें में फरार चल रहा था। आरोपी करौली धौलपुर, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में फरारी काट रहा था।
एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लेखराज उर्फ फौजी (37) बाटोदा गंगापुर सिटी का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में गंगापुर सिटी निवासी चेतराम गुर्जर, सागर मीणा, दौसा निवासी रामकेश गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस आरोपी से लूटा हुआ माल बरामद करने का प्रयास कर रही है। थानाप्रभारी ममता मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लेखराज बैरवा जयपुर आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपी लेखराज को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी लेखराज के उपर डीसीपी (पूर्व) ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।