नवरात्र आज से: करणी माता मंदिर में भरेगा लक्खी मेला

करणी माता मंदिर में नवरात्र की स्थापना के साथ ही 9 दिवसीय लक्खी मेला भरेगा। नवरात्र में यहां अलवर जिले के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना 1805 में तत्कालीन महाराज बतावर सिंह की पत्नी पूर्व महारानी रूप कंवर ने करवाई थी।

इस देवी मंदिर की दूर दराज तक मान्यता है। नवरात्र पर गुरुवार को बाला किला स्थित करणी माता का मेला शुरू होगा, जो 12 अक्टूबर तक भरेगा। मेले के दौरान दर्शनार्थियों को सुबह 5 से शाम 6 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। मेला मार्ग को सही किया गया है। हालांकि नई सड़क का निर्माण बाद में किया जाएगा।

प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि भण्डारा करने वालों को भण्डारा स्थल पर कचरा पात्र रखकर कचरे का निस्तारण विधिवत रूप में करना होगा। मेला क्षेत्र में डीजे व लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया गया है। मेला स्थल एवं बाला किला क्षेत्र में पॉलिथिन की थैलियां व प्लास्टिक डिस्पोजेबल उत्पाद ले जाने व उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा। उधर, मंदिर में नवरात्र के दौरान प्रतिदिन माता की ज्योत देखी जाएगी और अलग-अलग श्रृंगार किया जाएगा।

मेला में वन्यजीव एवं आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रतापबंध गेट, जयपोल गेट, करणीमाता मंदिर, बाला किला तिराहा, चक्रधारी हनुमान मंदिर, कृष्ण कुंड गेट पर सुबह 6 से रात 8 बजे तक वनकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस की भी कड़ी निगरानी रहेगी। करीब 100 पुलिसकर्मियों का जाप्ता यहां तैनात रहेगा।

Leave a Comment