सड़काें पर न टूटे सांसों की डोर पशुओं के बांधे रेडियम बेल्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 जैसलमेर-पोकरण पर आए दिन पशुओं के कारण होने वाले हादसों की रोकथाम को लेकर युवाओं ने पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत पशुओं के रेडियम बैल्ट बांधे जा रहे है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर-पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 अतिव्यस्ततम मार्ग है। यहां दिन-रात वाहनों का आवागमन लगा रहता है। पोकरण से चांधन व जैसलमेर तक स्थित सड़क के किनारे स्थित गांवों के पशु रात के समय सड़कों के आसपास आकर बैठ जाते है। ऐसे में रात के समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी को लेकर गांव के युवा प्रतापसिंह ने पहल की और अपने साथियों ओमप्रकाश, भींयाराम, भवानी सोनी, सदीकखां, कृष्ण पूनिया आदि के साथ मिलकर जनसहयोग से राशि एकत्रित की। उक्त राशि से रेडियम बेल्ट बनवाए गए। गत दो दिनों से अभियान चलाकर रात में सड़क पर बैठे पशुओं के रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे है, ताकि दूर से वाहन चालक को पशु दिखाई दे सके एवं हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Comment