तीन दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव, तालाब में डूबने से मौत, जांच शुरू

पोकरण कस्बे में तीन दिनों से लापता एक व्यापारी का शव क्षेत्र के गोमट गांव के गड़ीसर तालाब में मिला। सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बालोतरा के डेरिया हाल कस्बे के चौधरियों की गली निवासी धनराज (50) पुत्र रूपचंद राठी कस्बे में जैसलमेर रोड पर मदरसे के पास परचून की दुकान करता था। तीन दिन पूर्व उसके घर से लापता हो जाने पर उसके भाई हीरालाल की ओर से गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने बताया था कि उसका भाई धनराज मानसिक रूप से विक्षिप्त है और घर से लापता है। गत तीन दिनों से समाज के लोगों के साथ पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार सुबह क्षेत्र गोमट गांव के पास स्थित गड़ीसर तालाब में एक शव पानी पर तैरने की सूचना मिली। जिस पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रतन राठी व परिवार के लोग तालाब पर पहुंचे तो धनराज का शव पानी पर तैर रहा था। उनकी सूचना पर थानाधिकारी राजूराम विश्नोई, सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तैराक गफारशाह व योगेश रंगा के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। लगातार तीन दिनों से पानी में रहने से शव पूरी तरह से सड़ व गल चुका था। परिवारजनों ने उसकी शिनाख्त धनराज के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मर्ग दर्ज, जांच शुरू

पुलिस के अनुसार मृतक के भतीजे बालोतरा जिले के मंडली थानांतर्गत डेरिया हाल पोकरण निवासी राणीदान पुत्र हीरालाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके चाचा धनराज तीन दिनों से लापता थे। जिनका शव सोमवार को सुबह गोमट गांव के पास स्थित गड़ीसर तालाब में मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Comment