Monsoon 2024: पश्चिमी राजस्थान के बाद अब पूर्वी राजस्थान से भी जल्द ही मानसून की विदाई का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि विदा लेता मानसून कई जिलों में राहत भरी फुहारें भी बरसाएगा। जयपुर मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर बारां, झालावाड़, कोटा, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
कोटा में रिमझिम
वहीं बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते हाड़ौती अंचल में शनिवार को बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। कोटा शहर में दोपहर बाद बादल छाए और बूंदाबांदी हुई। सुबह 8.30 से शाम 5 बजे तक 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। तापमान में भी गिरावट आई। अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 30.4 व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में शुक्रवार रात 74 एमएम दर्ज की गई। चौमहला में तेज बारिश हुई। बारां जिले के बडगांव, मांगरोल में हल्की बूंदाबांदी हुई। बूंदी जिले के केशवरायपाटन में दिनभर बादल छाए रहे, चार बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 सितम्बर को भी कोटा संभाग में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
बूंदाबांदी से मौसम सुहाना
वहीं बारां के सातलखेड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब एक घण्टे से अधिक समय तक बूंदाबांदी के बाद कई मर्तबा रिमझिम का दौर चलता रहा। दिनभर आसमान में छाए बादलों व हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम खुशगवार बना रहा। कस्बे सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। सुबह करीब साढ़े सात बजे से बरसात का दौर शुरू हुआ जो करीब साढ़े आठ बजे तक चलता रहा। इस बीच हल्की बूंदाबांदी होती रही। बारिश शुरू होने से फसल कटाई का काम लगभग ठप रहा, जिसके चलते सोयाबीन कटाई में लगे मजदूरों की मजदूरी छूटने से मायूस होना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan weather: पूर्वी राजस्थान से अब अलविदा कहेगा मानसून… मौसम में बदलाव की आहट