निर्णायक मण्डल पर धांधली का आरोप, खिलाडिय़ों का मैदान छोडऩे से इनकार

रायसिंहनगर(अनूपगढ़). 68 वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान भरतपुर की टीम ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब भरतपुर जिले की टीम सुपर-8 से बाहर हो गई। टीम के खिलाड़ी निर्णायक कमेटी पर धांधली का आरोप लगाते हुए बीच मैदान में बैठ गए।
जानकारी अनुसार और भरतपुर व केकड़ी की टीम को बराबर अंक मिलने पर स्कोर शीट के आधार पर भरतपुर की टीम सुपर-8 से बाहर हो गई। इस पर भरतपुर की टीम के कोच गोपाल शर्मा ने प्रतियोगिता संयोजक को अवगत करवाकर निर्णायक कमेटी पर स्कोरिंग में गड़बड़ी कर केकड़ी की टीम को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। भरतपुर की टीम पॉइंट के आधार पर सुपर-8 में जाने की हकदार थी, परन्तु विपरीत सुपर-8 में टीम केकड़ी को प्रवेश दिया गया । शर्मा ने बताया कि इसके बाद जब उनकी तरफ से कंट्रोल रूम में संपर्क किया एवं केकडी व भरतपुर की स्कोर शीट चैक की गई तो उसमें अनेक अनियमितताएं पाई गई। फलौदी व केकड़ी मैच की स्कोर शीट जिसमें केकड़ी का स्कोर 105 दिखाया गया है, वहीं प्रतापगढ़ व केकड़ी मैच की स्कोरशीट मैच प्रारंभ होने से पूर्व ही भर दी गई एवं उनके विरोध के पश्चात् मैच प्रारंभ कर दिया, जिसमें रैफरी के अलावा कोई भी असिस्टेंट स्कोरर एवं अन्य सहायक मैदान पर मौजूद नहीं थे।

न्याय की मांग

जब तक आगामी टीम सुपर-8 की टीमें मैदान में पहुंच चुकी थी, लेकिन भरतपुर जिले की टीम के खिलाड़ी रोष जताते हुए मैदान के बीच में बैठ कर न्याय की मांग करने लगे। इसके चलते आगामी निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने खिलाड़ी छात्रों व टीम प्रभारी से समझाइश की तथा मामला प्रोटेस्ट कमेटी के निर्णय पर छोडऩे का हवाला दिया। देर रात समाचार लिखे जाने तक प्रोटेस्ट कमेटी की बैठक जारी थी। प्रतियोगिता सह संयोजक दिनेश भादू ने बताया कि टीम प्रभारी के पत्र के आधार पर प्रोटेस्ट कमेटी की बैठक बुलाई गई है। कमेटी के निर्णय के बाद सुबह मैच संबंधी फैसला किया जाएगा।

Leave a Comment