Bhilwara news : सुवाणा पंचायत समिति में विकास कार्यों में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी जनता के काम के बदले पैसा लेता है तो पहले ट्रांसफर ज्यादा करेगा तो सस्पेंड या ट्रेप करवाएंगे। भडाणा बुधवार को सुवाणा पंचायत समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही।
भडाणा के अलावा, सहाड़ा विधायक लादूलाल पिपलिया, भीलवाड़ा व हमीरगढ़ एसडीएम, तहसीलदार, सुवाणा पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर उपस्थित थे। भडाणा ने अधिकारियों को नसीहत दी कि एक भी जगह गड़बड़झाला हुआ तो नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। पिछली सरकार के दौरान किसी अधिकारी को नहीं बदला गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि अधिकारी व कर्मचारियों को प्रेम से कार्य लेना है, आपने इस प्रेम का गलत फायदा उठाया। आप साफ सुथरा काम करो नहीं तो जितने भी गलत काम किया उसकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। जितने भी गलत काम किए है उनकी जांच चल रही है। जो अधिकारी अच्छा काम करेगा उसका सम्मान भी करेंगे। जनता के काम करने हैं, नहीं करोगे तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। अधिकारी, कर्म्रचारी व जनप्रतिनिधि साथ मिलकर राज को चलते हैं। साथ दोगे तो स्वागत करेंगे, गलती करोगे तो सजा देने का प्रावधान है। सुवाणा क्षेत्र में कई शिकायतें आने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई है। कई कार्यों में गडबड़ी हुई है। इनकी जांच की जा रही है। कई कार्य ऐसे हैं जिनके पैसे अन्य कार्यों में लगाए गए है। यह तरीका गलत है। इसमें सुधार करना होगा।