हनुमानगढ़. सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ की आमसभा बुधवार को संपन्न हुई। जंक्शन धानमंडी स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में हुई आमसभा में बैंक के सचिव पीडी चारण ने आय-व्यय का लेखा जोखा रखा। बैंक के सचिव पीडी चारण ने जब ऋण वसूली में कुछ सदस्यों की ओर से अड़ंग्गा लगाने की बात कही तो सदस्य राजेंद्र सिहाग बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि अफसरों की ओर से इस तरह की बात कहना शोभनीय नहीं है। सदस्यों के सहयोग से ही बैंक आज इस मुकाम पर पहुंचा है। बैंक के प्रशासक व केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी सुरेश कुमार मीणा, प्रबंधक संजय शर्मा, भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के शाखा सचिव कृष्ण कुमार जांदू, बैंकिंग सहायक चिमनलाल जिनागल, महेंद्र मूंड, सोहनलाल वर्मा, विनोद कुमार राव, उमाशंकर शुक्ला, मनजिंद्र सिंह, सदस्य शब्बीर मोहम्मद, सहकारिता विभाग के इंद्रजीत बिश्नोई, रोशन खान आदि ने शामिल होकर सहकारिता के सपनों को साकार करने की बात कही। इस दौरान बैंक के सचिव पीथदान चारण ने गत वार्षिक साधारण सभा के कार्यवाही की पुष्टि की। वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 पर विचार रखे। प्रस्तावित बजट का अनुमोदन करवाया। ऋण वसूली में सभी सदस्यों को सहयोग करने की अपील की। ताकि बैंक को फायदे की डगर पर लाया जा सके। इस मौके पर जानकारी दी गई कि सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ की वर्ष 2022-23 में 30 जून तक 51.16 प्रतिशत वसूली हुई थी। जो वर्ष 2023-24 में घटकर 45.02 प्रतिशत हो गई है। बैंक की तरक्की के लिए वसूली प्रतिशत को तेज करने की बात बैंक के सचिव ने कही। सचिव ने बताया कि 590 लाख रुपए ऋण वितरण के लक्ष्य की तुलना में बैंक ने कुल 758.10 लाख रुपए का ऋण वितरित किया है। सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के कारोबार की बात करें तो वर्ष 2023-24 में बैंक को कम लाभ हुआ। इस अवधि में बैंक को 7.91 प्रतिशत लाभ हुआ। जबकि इससे पहले के वर्षों में 10.34 प्रतिशत लाभ हुआ था। वसूली प्रतिशत तेज होने पर ही बैंक का लाभ प्रतिशत बढ़ेगा। बैंक अधिकारियों ने कहा कि ऋण वसूली होने पर ही बैंक आगे ऋण वितरित करने में सक्षम होता है। इसलिए सभी सदस्यों को इस बात को समझना होगा। जिन सदस्यों ने लोन लिया हुआ है, वह समय पर भरें। इससे बैंक की साख भी लंबे समय तक अच्छी रहेगी।
![](https://rajasthanapp.com/wp-content/uploads/2024/12/hg051222_be7493-LSzFZn-scaled.jpeg)