नहर छलकी,खेतों में भरा पानी,रास्ता हुआ अवरुद्ध

नोताडा. क्षेत्र की ढगारिया डिस्ट्रीब्यूटरी के टेल क्षेत्र में मंगलवार को नहर छलकने से खेतों में पानी जाने लगा जो दूसरे दिन भी सुबह तक छलकती रही। नहर छलकने से पानी खेतों में उगी गेंहू की फसल में भर गया और रास्ते में भी पानी भरने से अवरूद्ध हो गया। किसान धनराज रायका ने बताया की उसके खेत में तो गेहूं की फसल में दूसरी बार नहर का पानी चला गया जिससे फसल में समस्या होने की संम्भावना बढ़ गई।

पूर्व सरपंच दुलीचंद रायका, सहकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह हाड़ा, कनीराम रायका, परमानन्द रायका, धीरेन्द्र सिंह, भीमराज गोचर, मांगीलाल सैनी, पप्पू सैनी आदि ने बताया की मंगलवार से नहर छलककर पानी खेतों में जा रहा है। सीएडी के अधिकारी से पानी कम करने और नहर का रिसाव रूकवाने को लेकर बार-बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठाया। किसानों ने बताया की निर्माण कार्य में खामी छोड़ दी गई है जिससे नहर में किसी जगह कम तो किसी जगहों पर ऊपर से होकर पानी छलक रहा था।

वहीं नहर की टाइलों से रिसाव होकर भी पानी बह रहा था। नहर छलकने से करीब दो तीन सौ बीघा खेतों में पानी चल गया। वही मामले को लेकर सीएडी अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता ने बताया की ऊपरी माईनर बंद होने के कारण रात में अचानक पानी बढ़ गया था। जानकारी मिलते ही पानी कम करवा दिया गया है।

Leave a Comment