जोधपुर। राजस्थान में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक भैंस को तीन दिन तक थाने में रखा गया। इसके बाद भैंस के बच्चे को भी थाने बुलाया गया। तब जाकर पूरा मामला साफ हुआ। दरअसल, हुआ यूं कि 30 नवंबर को जोधपुर के बनाड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक पशु ले जा रहे वाहन को रोका और उससे पूछताछ की। पशु ले जा रहे व्यक्ति ने दावा किया कि भैंस उसका है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह इसे भैंस के बच्चे के पास ले जा रहा था।
इस प्रकार से मालिक को वापस मिला भैंस
पुलिस ने अन्य सवाल भी पूछे, जिनका जवाब नहीं मिला। इसके बाद चोरी के शक के आधार पर पुलिस ने भैंस को थाने में ही बांध दिया और भैंस का मालिक होने का दावा करने वाले व्यक्ति को भैंस के बच्चे के साथ थाने आने को कहा। तीन दिन बाद यानी 2 दिसंबर को वह व्यक्ति भैंस के बच्चे को लेकर थाने पहुंचा। जैसे ही उसने बच्चे को यहां छोड़ा, वे दूध पीने के लिए अपनी मां के पास भाग गए। इससे पुलिस को यकीन हो गया कि वह व्यक्ति ही भैंस का असली मालिक है। इसके बाद पुलिस ने भैंस को उसके मालिक को सौंप दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भैंस को उनके असली मालिक तक पहुंचाने के लिए उन्हें भैंस के बच्चे को साथ लाने को कहा गया था। बच्चे ने भैंस को पहचान लिया तो यकीन हो गया कि भैंस का असली मालिक वही है। अधिकारी ने बताया कि उनका एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि भैंस अपने असली मालिक तक पहुंच जाएं। इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : जयपुर में पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी विवाहिता ने पुलिस पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें फिर क्या हुआ?