राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सरकार का बड़ा फैसला, अजमेर को मिले दो बड़े तोहफे

Ajmer Got 2 Gifts : राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सरकार का बड़ा फैसला। अजमेर को दो बड़े तोहफे मिले हैं। राजस्थान सरकार ने माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूरी दी दे दी है। यहां 12.95 हैक्टेयर में पार्क बनेगा। इससे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। लोहागल गांव में सर्विस रिजर्वायर के लिए 10 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटन को भी मंजूरी मिल गई है। यहां 30 एमएलडी क्षमता का एस.आर. टैंक बनेगा।

दोनों बजट घोषणाओं के लिए किया भूमि आवंटन किया

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि बजट में आईटी पार्क और अजमेर उत्तर क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान के लिए 3 सर्विस रिजर्वायर की घोषणा की गई है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने आईटी पार्क के लिए माकड़वाली गांव के खसरा नम्बर 964 में 12.95 हैक्टेयर भूमि तथा सर्विस रिजर्वायर के लिए लोहागल में 10 हजार वर्गमीटर भूमि आरक्षित कर नगरीय विकास विभाग को भेजी है। नगरीय विकास के शासन उप सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने दोनों बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन किया है।

यह भी पढ़ें : RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए बजट में 270 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विभागों से संबंधित कामकाज को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : जोधपुर के मशहूर कर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गहलोत की मृत्यु, जनता अवाक, 5 हजार से अधिक की थी हार्ट सर्जरी

50 हजार लोगों तक पूरे प्रेशर से होगी जलापूर्ति

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसआर. टैंक के निर्माण पर करोड़ों रुपए की लागत आएगी। इससे 50 हजार लोगों तक पूरे प्रेशर से जलापूर्ति होगी। टैंक तक नसीराबाद से विशेष रूप से पाइप लाइन डाली जाएगी। यह बीसलपुर मेन लाइन से कनेक्ट होगी। इससे टैंक में पानी की उपलब्धता सदैव बनी रहेगी। नसीराबाद से नौसर कोटड़ा तक पाइप लाइन और कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर बनाए जाने हैं। कोटड़ा में एस.आर. टैंक के लिए पूर्व में ही भूमि आवंटित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : 31 दिसंबर तक नहीं कराया अगर ये काम तो, नहीं मिलेगा राशन

Leave a Comment