बेटे की तलाश में Indian Army का जवान

नसीराबाद छावनी क्षेत्र से लापता किशोर का तीन माह बाद भी सुराग नहीं लगा है। सैनिक पिता अपने 16 वर्षीय पुत्र की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है। उनका कहना है कि जब से बेटे को वीडियो कॉल से 80 हजार रुपए मांगने का कॉल आया वह तभी से अवसाद में था। इसके बाद वह बिना बताए कब और कहां चला गया कुछ पता नहीं। मंगलवार को पुत्र के लिए पिता ने एसपी वंदिता राणा से फरियाद की।

Leave a Comment