अलवर रैणी क्षेत्र में स्कूल बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में रूंध का बास निवासी मनीराम मीणा की मौत हो गई। गांव रूंध का बास निवासी मनीराम मीणा अपनी बाइक पर सवार होकर रामपुरा गांव में दूध बेचने आ रहा था। रास्ते में रेलवे अंडरपास मे सामने से आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसे घायल अवस्था में रैणी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोंचुरी में रखवाया दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची रैणी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। रैणी पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।