Ragi Face Pack: श्वेता तिवारी जैसी निखरी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें रागी फेस पैक

Ragi Face Pack: सर्दियों के मौसम में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि ठंड के कारण हम सबों की स्किन रूखी, बेजान और संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में रागी से बनाया गया फेस पैक आपके स्किन केयर रूटीन का एक बेहतरीन हिस्सा बन सकता है। रागी से तैयार फेस पैक स्किन की गहराई से सफाई करता है साथ ही चेहरे पर निकले पिंपल्स और मुंहासों जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं।

रागी स्किन के लिए एक प्राकृतिक उपाय है, जिसमें विटामिन-E , विटामिन-C, आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व सर्दियों में स्किन को नमी प्रदान करते हैं और डार्क स्पॉट्स, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं। अगर आप सप्ताह में 1-2 बार रागी का फेस पैक लगाते हैं तो स्किन की चमक बरकरार रह सकती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में रागी का फेस पैक घर (Ragi Face Pack Homemade) पर कैसे बना सकते हैं।

दही और रागी का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

3 चम्मच रागी का आटा

2 चम्मच शहद

1 चम्मच दही

1 चम्मच नींबू का रस

दही और रागी का फेस पैक बनाने की विधि

1. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में रागी का आटा निकाल लें।

2. फिर उसमें 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।

3. अब इस पेस्ट को कुछ देर के लिए रेस्ट करने के लिए छोड़ दें, ताकि सारे इंग्रेडिएंट्स अच्छे से मिक्स हो जाएं।

4. इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर हाथों या ब्रश की मदद से अच्छे से लगाएं।

5. 15- 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।

6. इस फेस पैक का हफ्ते में एक से दो बार जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और शाइनिंग और ग्लोइंग स्किन बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले चेहरे पर निकल आए पिंपल तो इन आसान टिप्स से पाएं राहत

रागी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

3 चम्मच रागी का आटा

2 चम्मच दूध

3 चम्मच गुलाब जल

रागी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने की विधि:

1. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच रागी का आटा निकल लें।

2. फिर उसमें 2 चम्मच दूध और 3 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला लें।

3. रागी और गुलाब जल के पेस्ट को कुछ देर के लिए छोड़ दें, ताकि यह अच्छी तरह से मिल जाए।

4. आधे घंटे के बाद आप इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।

5. जब यह पैक अच्छे से सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से ठन्डे पानी से धोकर साफ करके मॉइस्चराइजर लगा लें।

6. आप इस फेस पैक का सप्ताह में 2-3 बार जरूर इस्तेमाल करें ताकि आपका स्किन साफ और चमकदार बना रहें।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a Comment