Ajmer News: प्रिंसिपल ने छठी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने किया स्कूल में हंगामा

अजमेर। लौंगिया क्षेत्र के एक निजी स्कूल की छठी कक्षा में अध्ययनरत छात्र की पिटाई का मामला सामने आया। छात्र के पिता ने स्कूल की प्रिंसिपल पर प्लास्टिक के पाइप से बालक की पिटाई का आरोप लगाया। पीड़ित अपने बेटे को गंज थाने लेकर पहुंचा लेकिन उसने शिकायत नहीं दी।

जानकारी अनुसार देहली गेट क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति लौंगिया स्थित निजी स्कूल में पहुंचा। उसने महिला प्रिंसिपल पर बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि पानी के पाइप से पिटाई करने पर उसके बाजू व पीठ में गहरी चोट लगी।

दूसरी तरफ पड़ताल में आया कि छात्र ने 3-4 दिन पूर्व शैतानी करते हुए पत्थर फेंका था, जो प्रिंसिपल के लगा था। काफी देर तक स्कूल में हंगामे के बाद परिजन छात्र को थाने लेकर गए लेकिन शिकायत नहीं सौंपी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के मंत्री को सात साल की मासूम ने दिया चांदी का पेन, फिर गोद में बैठकर कर डाली ऐसी मांग

Leave a Comment