30 फीसदी टोल बढ़ा फिर भी गड्ढों में कूद रहे वाहन, राजस्थान के इस मेगा हाईवे पर गड्ढों भरा सफर

ड्योढी@पत्रिका। जयपुर- फलोदी मेगा हाईवे पर जोबनेर तिराहे से भाटीपुरा तक 23 किमी दूरी के हाईवे की सड़क पर बने गहरे गड्ढे जान गंवाने के लिए काफी है। हालात ये हैं कि तीस फीसदी अधिक टोल की राशि बढ़ाने के बाद भी लोगों को राहत भरा सफर नसीब नहीं हो रहा।

इस मेगा हाईवे से गुजरने वाले दुपहिया वाहन व छोटे चौपहिया वाहन सड़क पर गड्ढों के कारण पलट रहे हैं। हाईवे की बिगड़ती सूरत के लिए लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए रोष प्रकट कर रहे हैं। जोबनेर से भाटीपुरा तक 23 किमी दूरी की हाईवे सड़क पर सफर आफत से कम नहीं है। यहां वाहनों का सरपट दौड़ना तो दूर सुरक्षित निकल जाना ही सबसे खुशनसीबी है। पहले से ही क्षतिग्रस्त सड़क की सेहत बारिश ने बिगाड़ दी लेकिन अभी भी सड़क की सुध नहीं ली जा रही।

टोल पड़ रहा महंगा

जयपुर से नागौर, कुचामन, डीडवाना,जैसलमेर, फलोदी, जोधपुर, लाडनू, सुजानगढ़, परबतसर, मकराना, मेडता, डेगाना, नावां इत्यादि स्थानों के लिए जयपुर से लोग इसी हाईवे से गुजरते हैं। यात्रियों ने पत्रिका को बताया कि जयपुर से जोधपुर, जैसलमेर, नागौर के लिए सबसे कम दूरी का मार्ग व चार टोल पर पूरा टोल देने के बावजूद भी इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जोबनेर से प्रतापपुरा, हरनाथपुरा, कोडी, ड्योढी, मूंडवाडा, सिनोदिया, खतवाडी तक जगह जगह स्थानों पर मेगा हाईवे पर गहरे गड्ढे होने से वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई ये खिड़की, जानिए क्या है मामला

Leave a Comment