अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एकसाथ 39 संपत्तियों को सीज कर दिया। हालांकि कई संपत्ति मालिकों के पक्ष में हाईकोर्ट ने प्रतिवादीगण द्वारा संपत्ति में किसी प्रकार की तोड़फोड़ व बेदखली नहीं करने की शर्त जोड़ रखी थी। कार्रवाई का मूल आधार भू उपयोग परिवर्तन कराए बगैर व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करना रहा।
![](https://rajasthanapp.com/wp-content/uploads/2024/10/ada-action-0123-1-kn3AmO.jpeg)