गांधी भवन से तोपदड़ा तक अतिक्रमण हटाए– 6 घंटे चली कार्रवाई में हटाए 40 साल पुराने अवैध कब्जे– तीन तानों की पुलिस एवं प्रशासनिक अमला रहा तैनातअजमेर. नगर निगम ने रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी रोड को साफ कर दिया। कई माह से नाला निर्माण कार्य को लेकर चल रही जद्दोजहद रविवार को खत्म हो गई। नगर निगम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी रोड से नाला निर्माण में बाधक बने सभी अतिक्रमण हटा दिए। निगम की तीन जेसीबी, छह डंपर, सहित 100 कार्मिक-अधिकारियों की फौज ने कचहरी रोड से 34 दुकानों के आगे बने अतिक्रमण साफ कर दिए। इसमें कई अतिक्रमण 40 साल से अधिक पुराने थे। निगम की टीम ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए सड़कों पर निकले छज्जे भी ढहा दिए। कार्रवाई रविवार सुबह छह बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे खत्म हुई। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।