राज्यपाल ने गुरुकुल व गोशाला के लिए 50 बीघा भूमि आवंटन का दिया आश्वासनअजमेर. महर्षि दयानंद को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके चिंतन अनुसार आधुनिक भारत का निर्माण करें। यह बात राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को स्वामी दयानंद की द्विजन्मशती के मौके पर ऋषि उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में कही।
गुरुकुल-गोशाला का होगा विस्तार
उन्होंने कहा कि उन्होंने देश में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ शंखनाद करते हुए अंधविश्वास तथा छुआछूत पर प्रहार किया। राष्ट्रभक्त ऋषि दयानंद सुराज को स्वराज से बेहतर मानते थे। उन्होंने स्वदेश, स्वभाषा, स्व-धर्म व स्व-संस्कृति पर गर्व करना सिखाया। सावरकर, सुभाषचन्द्र बोस ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया था। राज्यपाल ने ऋषि उद्यान में चल रहे गुरुकुल व गोशाला के विस्तार के लिए राज्य सरकार से 50 बीघा जमीन आवंटन करवाने का आश्वासन दिया।